Monday 30 July 2012

अब तक का सफर और खास उपलब्धिया



नई दिल्ली। अभिनव बिंद्रा के ओलंपिक से बाहर हो जाने के बाद 29 वर्षीय गगन नारंग ने देश को कास्य पदक दिलाकर बड़ी खुशी दी है। गगन को 2010 में पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इसी वर्ष उन्हें राजीव गाधी खेल रत्‍‌न से भी नवाजा गया। गगन का जन्म 6 मई 1983 को मद्रास इंडिया में हुआ था। गगन नारंग मूल रूप से पानीपत जिले से हैं।
गगन की अब तक की उपलब्धिया
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 10 मीटर एयर राइफल, व्यक्तिगत
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 10 मीटर एयर राइफल, पेयर
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, व्यक्तिगत
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, पेयर
-कॉम्नवेल्थ गेम्स, दिल्ली
गोल्ड 2010 दिल्ली, 10 मीटर एयर राइफल, व्यक्तिगत गोल्ड : 2010 दिल्ली, 10 मीटर एयर राइफल, पेयर गोल्ड : 2010 दिल्ली, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, व्यक्तिगत गोल्ड: 2010 दिल्ली, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, पेयर
गोल्ड : 2003 में एशियन गेम्स.
सिल्वर मेडल : 2008 आईएसएसएफ व‌र्ल्ड कप फाइनल।

No comments:

Post a Comment