Sunday, 8 July 2012

सिनिमोल व जोसेफ लंदन टिकट से चूके


भारत की मध्यम दूरी की धाविका सिनिमोल पौलोस और सजीश जोसेफ का ओलंपिक का सपना शुक्रवार को टूट गया। दोनों स्वीडन के स्टॉकहोम में चल रही फोक्सेम सोलेंटुना ग्रा. प्रि. के जरिए लंदन का टिकट कटाने में नाकाम रहे। सिनिमोल महिलाओं की 1500 मीटर रेस में 4:13.91 सेकेंड का समय निकालते हुए सातवें स्थान पर रहीं, जोकि ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए नाकाफी था। जोसेफ पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में नाकाम रहे। 'बी' रेस में 1:47.87 सेकेंड का समय निकालकर वह दूसरे स्थान पर रहे। मायनी अहमद ने 1:47.69 सेकेंड का समय निकालकर रेस जीती। महिलाओं की 1500 मीटर रेस में कनाडा की हिलेरी स्टेलिंगवर्फ ने बाजी मारी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की जो बकमैन उपविजेता रहीं।

No comments:

Post a Comment