Monday 23 July 2012

सरदारा, इग्नेस की चोट ने बढ़ाई चिंता


अनुभवी डिफेंडर इग्नेस टिर्की के टखने में मोच और स्टार मिडफील्डर सरदारा सिंह के पैर में लगी चोट के कारण 27 जुलाई को शुरू हो रहे लंदन ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। हाल के समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे सरदारा और इग्नेस को स्पेन में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण ये दोनों पूरे हफ्ते अभ्यास नहीं कर पाए हैं। सरदारा के पैर में गेंद लगी थी, जिसके बाद से टीम का मेडिकल स्टॉफ उन्हें फिट करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। इग्नेस के टखने में आई मोच के बाद लग रहा था कि भारत लंदन में अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी के बगैर ही मैदान पर उतरने को मजबूर होगा, लेकिन एक हफ्ते तक लड़खड़ाने के बाद टिर्की ने शनिवार शाम ट्रेनिंग की, जिसके बाद से प्रबंधन थोड़ी राहत महसूस कर रहा है। कोच माइकल नोब्स ने कहा कि इन दो अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण हमारा समय खराब रहा, लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि ये उबर रहे हैं और हमारे पहले ओलंपिक मुकाबले से पूर्व अच्छी लय में आ जाएंगे। नोब्स ने कहा कि सरदारा दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें स्पेन दौरे के पहले मैच के दौरान काफी करीब से पैर में गेंद लगी जिसके बाद वह किसी मैच में नहीं खेले। नोब्स ने कहा कि इन दो खिलाड़ियों को भारत के लिए अहम भूमिका निभानी है और बेशक हम इनकी चोट से चिंतित हैं, लेकिन वे फिट हो रहे हैं। टीम को अपने पहले मैच में कई बार के ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड्स से 30 जुलाई को भिड़ना है। इग्नेस टीम में शामिल उन दो खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें ओलंपिक में खेलने का अनुभव है। वह 2004 एथेंस ओलंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा मौजूदा टीम में सिर्फ संदीप सिंह को ही ओलंपिक में खेलने का अनुभव है।

No comments:

Post a Comment