लंदन ओलंपिक का पहला दिन भारत के लिए बहुत ही खराब रहा। आज खेले गए अधिकांश खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ा झटका बॉक्सिंग में लगा जब पदक के मजबूत दावेदार शिव थापा को पहले ही राउंड में हार कर ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। 56 किग्रा वर्ग के मुकाबले में थापा को मैक्सिको के ऑस्कर वाल्देज फिएरो ने 14-9 से बुरी तरह रगड़ डाला। पदक जीतने के दावेदारों में एक 18 वर्षीय थापा पहले राउंड में 2-4 से पिछड़ गए थे। दूसरे राउंड में थापा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार अंक अर्जित किए और स्कोर 6-7 तक पहुंचाया। तीसरे राउंड में थापा के पास मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी के मुक्कों का कोई जवाब नहीं था और फिएरो ने 14-9 से मुकाबला अपने नाम किया।
No comments:
Post a Comment