Saturday 30 June 2012

MUST Read Blogs !!

Links (BLOGs) :: A Must Read ... ( सभी के पढने की खातिर, सही और सटीक जानकारी !! )

Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates || THE FOUNDATION :: Tips for Entrepreneurs || JOKES & CARTOON

रुचि के लिंक पर क्लिक करें | उदाहरण के लिए: यदि आप को "चुटकुले" पढने हैं तो  Jokes & Cartoon पर क्लिक करें ...

Thursday 28 June 2012

WOW: 2 साल की उम्र से नहीं हैं दोनों पैर, जनाब लेते हैं दिग्गजों से 'बैर'


खेल डेस्क.दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक उसैन बोल्ट के नाम से तो आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे, लेकिन क्या आप ऐसे धावक को जानते हैं जो कि दोनों पैर ना होने के बावजूद सबसे तेज दौड़ता है? दक्षिण अफ्रीका के ऑस्कर पिस्टोरियस के जन्म से ही दोनों पैर नहीं हैं, इसके बावजूद वो अपनी दौड़ने की क्षमता से दुनियाभर के लिए एक प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।


जोहानिसबर्ग के रहने वाले ऑस्कर का जन्म 22 नवंबर 1986 को हेन्के और शीला पिस्टोरियस के घर हुआ था। जब ऑस्कर का जन्म हुआ तब पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था, लेकिन महज तीन दिन बाद ही उनके पिता ने महसूस किया कि उनके दोनों पैर एक समान नहीं हैं।

ऑस्कर ने पिछले साल 400 मीटर दौड़ को महज 45.07 के समय में पूरी कर 2012 लंदन ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफाई किया था। 2011 में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप की 4 x 400 रिले रेस श्रेणी में ऑस्कर ने रजत पदक हासिल किया था। उनके नाम अलग-अलग श्रेणियों में चार पेरालिंपिक स्वर्ण पदक भी दर्ज हैं।

ऑस्कर इस समय जुलाई में होने वाले लंदन ओलिंपिक के लिए तैयारी कर रहे हैं। जी हां, ऑस्कर विकलांग ओलिंपिक नहीं, बल्कि हट्टे-कट्टे धावकों के साथ जोर-आजमाइश करेंगे।
ऑस्कर बचपन से ही नकली पैरों के साथ रहे, लेकिन इसके बावजूद उनकी चंचलता में कहीं कमी नहीं आई। अपनी ऑटोबायोग्राफी में ऑस्कर ने अपने सफर के बारे में बताया है। वे बचपन से ही दौड़ने-भागने, उछल-कूद करने के शौकीन थे। उनके माता-पिता ने कभी भी उन्हें किसी काम को करने से नहीं रोका। बचपन में मिली इस आजादी ने ऑस्कर को चैंपियन एथलीट बना दिया।

ऑस्कर को लोग ब्लेड रनर कहकर भी बुलाते हैं। दौड़ते समय वे अपने पैरों में ब्लेड-नुमा चीज पहनते हैं।

ऑस्कर एक कंजेनाइटल बीमारी से ग्रस्त थे, जिसमें घुटने को पंजे से जोड़ने वाली फिबुला हड्डी पूरी तरह डेवेलप नहीं हो पाती। उनके माता पिता को समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। एक थैरेपिस्ट ने उन्हें पैरों की सर्जरी करवाने की सलाह दी। पिस्टोरियस परिवार ने दिल पर पत्थर रख कर महज 2 साल के ऑस्कर के दोनों पैरों को घुटने तक कटवा दिया।

Sunday 24 June 2012

लंदन, ग्रेट ब्रिटेन XIV ओलंपियाड || 59 देश || 4,104 एथलीट || 136 मुक़ाबले


  • विश्व युद्ध के कारण 12 वर्ष के अंतराल पर ओलंपिक खेल शुरू हुए. लेकिन जर्मनी और जापान को नहीं बुलाया गया. जबकि सोवियत संघ अनुपस्थित रहा. अमरीका ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.
  • पहला राजनीतिक शरण- चेकोस्लोवाकिया में अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक्स फ़ेडरेशन के अध्यक्ष मैरी प्रोवाज़निकोवा ने अपने देश वापस लौटने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके देश में आज़ादी की कमी है
  • नीदरलैंड्स की धावक फैनी ब्लैंकर्स-कोएन इस ओलंपिक की स्टार रहीं. 30 वर्षीय और तीन बच्चों की माँ को फ़्लाइंग हाउसवाइफ़ का नाम दिया गया. उन्होंने एथलेटिक्स में चार स्वर्ण पदक जीते |
Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates

1948 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 38
स्वीडन 16
फ़्रांस 10
हंगरी 10
इटली 8
फ़िनलैंड 8
अन्य देश
48
------
कुल 138

हेलसिंकी, फ़िनलैंड XV ओलंपियाड || 69 देश || 4,955 एथलीट || 149 मुक़ाबले



  • अमरीका सबसे आगे रहा, लेकिन सोवियत संघ ज़्यादा पीछे नहीं रहा. हंगरी तीसरे नंबर पर रहा
  • इस ओलंपिक में शीत युद्ध का माहौल रहा. सोवियत संघ और चीन ने पश्चिमी देशों को अच्छी चुनौती दी
  • महिला खिलाड़ियों पर कम होती पाबंदियों के कारण सोवियत जिम्नास्ट मारिया गोरोखोवस्क्या ने एक ओलंपिक में सबसे ज़्यादा पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ी बनीं. उन्होंने दो स्वर्ण और पाँच रजत पदक जीते.
Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates

1952 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 40
सोवियत संघ 22
हंगरी 16
स्वीडन 12
इटली 8
चेकोस्लोवाकिया 7
अन्य देश 44
--------
कुल 149

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया XVI ओलंपियाड || 72 देश || 3,314 एथलीट || 145 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ की पहली जीत. उसने अमरीका और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा
  • हंगरी पर सोवियत हमले के विरोध में नीदरलैंड्स, स्पेन और स्विट्ज़रलैंड ने इन खेलों का बहिष्कार किया. चीन, इराक़, मिस्र और लेबनान भी अनुपस्थित रहे
  • घुड़सवारी की कुछ प्रतियोगिताएँ स्वीडन में हुई, क्योंकि ऑस्ट्रेलियन स्वास्थ्य सेवाओं ने देश में घोड़ों के आने को मंज़ूरी नहीं दी.
Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates

1956 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 37
अमरीका 32
ऑस्ट्रेलिया 13
हंगरी 9
इटली 8
स्वीडन 8
अन्य देश
46
-------
कुल 153

रोम, इटली XVII ओलंपियाड || 83 देश || 5,338 एथलीट || 150 मुक़ाबले


  • चीन का बहिष्कार जारी रहा (1984 में ये बहिष्कार ख़त्म हुआ). सोवियत संघ एक बार फिर शीर्ष पर रहा. अमरीका दूसरे और इटली तीसरे नंबर पर रहा
  • ओलंपिक गान को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया गया. लाखों लोगों ने दुनियाभर में ओलंपिक खेलों को टीवी पर भी देखा.
  • 18 वर्षीय कैसियस क्ले लाइट हैवीवेट मुक्केबाज़ी चैम्पियन बने. बाद में उन्हें मोहम्मद अली के नाम से जाना गया.
  • इथियोपिया के एबेबे बिकिला पहले काले अफ़्रीकी बने, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने नंगे पैर दौड़ते हुए मैराथन जीती थी |
Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates

1960 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 43
अमरीका 34
इटली 13
जर्मनी 12
ऑस्ट्रेलिया 8
तुर्की 7
अन्य देश 35
------
कुल 152

टोक्यो, जापान XVIII ओलंपियाड || 93 देश || 5,151 एथलीट || 163 मुक़ाबले



  • अमरीका ने फिर शीर्ष स्थान हासिल किया, सोवियत संघ दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा
  • रंगभेद के कारण आईओसी ने दक्षिण अफ़्रीका पर पाबंदी लगा दी. अल्जीरिया, कैमरुन और आइवरी कोस्ट ने पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लिया.
  • 1964 में जापान ने ओलंपिक के लिए टोक्यो के पुनर्निर्माण पर तीन अरब डॉलर का ख़र्च किया. टोक्यो, जो दूसरे विश्व युद्ध में हुई बमबारी और भूकंप के कारण तहस-नहस हो गया था.
  • सोवियत संघ के जिम्नास्ट लरिसा लातिनिना ने लगातार तीसरी बार छह पदक जीते. अब भी वे 18 पदकों के साथ सबसे ज़्यादा पदक जीतने वाली ओलंपिक एथलीट हैं.
Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates

1964 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 36
सोवियत संघ 30
जापान 16
जर्मनी 10
इटली 10
हंगरी 10
अन्य देश
51
------
कुल 163

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको XIX ओलंपियाड || 112 देश || 5,516 एथलीट || 172 मुक़ाबले



  • वर्ष 1964 की तरह पहले इस ओलंपिक में पहले तीन स्थान पर वही देश रहे. अमरीका का वर्चस्व बना रहा है. वो सोवियत संघ और जापान से ऊपर रहा.
  • ओलंपिक पहली बार सबसे ज़्यादा ऊँचाई समुद्र तल से 2239 मीटर ऊपर हुए. कई मुक़ाबलों पर इसका उल्टा असर पड़ा, लेकिन कम दूरी की दौड़, रिले दौड़ और जंपिंग मुक़ाबलों में रिकॉर्ड भी बने
  • ओलंपिक शुरू होने से सिर्फ़ 10 दिनों पहले सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों छात्रों की हत्या की छाया इस ओलंपिक पर रही.
  • एक अभूतपूर्व राजनीतिक रूप से प्रभावित क़दम उठाते हुए अफ़्रीकी अमरीकी एथलीट टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस ने ब्लैक पावर को सैल्यूट किया और बिना जूता पहने अपना मेडल स्वीकार किया. लेकिन काला दस्ताना पहनकर, वे काले लोगों में ग़रीबी और नस्लवाद के ख़िलाफ़ जागरुकता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे.
  • ओलंपिक में प्रतिबंधित वस्तुओं के इस्तेमाल करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होती है. स्वीडन के एथलीट हैंस ग्रुनर लिलजेनवॉल को ज़रूरत से ज़्यादा अल्कोहल के कारण अयोग्य ठहराया गया.

1968 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 45
सोवियत संघ 29
जापान 11
हंगरी 10
पूर्वी जर्मनी 9
फ़्रांस 7
अन्य देश
63
-----
कुल 174

म्यूनिख, जर्मनी XX ओलंपियाड || 121 देश || 7,134 एथलीट || 195 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ को सबसे ज़्यादा पदक मिले. अमरीका दूसरे नंबर पर रहा, जबकि पूर्वी जर्मनी तीसरे स्थान पर था. सोवियत एथलीटों को सबसे ज़्यादा स्वर्ण पदक मिले.
  • इस ओलंपिक पर आतंकवादी हमले की छाया रही. इस हमले के ब्लैक सितंबर के नाम से जाना जाता है. इस हमले में इसराइली टीम के 11 सदस्य मारे गए थे
  • अफ़्रीकी देशों के अनुरोध पर रोडेशिया को ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया. रिपब्लिक ऑफ़ रोडेशिया दक्षिणी अफ़्रीका का एक ग़ैर मान्यता प्राप्त देश था
  • अधिकारियों के शपथग्रहण को शामिल किया गया, तीरंदाज़ी की भी ओलंपिक में वापसी हुई
  • ब्रिटेन की घुड़सवार लॉर्ना जॉनस्टोन 70 साल और पाँच दिन की उम्र में ओलंपिक खेलने वाली सबसे ज़्यादा उम्र वाली महिला खिलाड़ी बनीं.
Bollywood Gossips || Tours & Travels || Event & Marriage Planning || Website Designing & Related Services || Online Promotion & Branding [SEO] || Olympic Games 2012, know more... || Health is Wealth [Great Tips] || Make Your Family Happier [Indian Tips] || KNOW YOUR "CELEBs" || Great Jobs, find in India ... || Download Free Website Templates

1972 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 50
अमरीका 33
पूर्वी जर्मनी 20
पश्चिम जर्मनी 13
जापान 13
ऑस्ट्रेलिया 8
अन्य देश
58
------
कुल 195

मॉन्ट्रियल, कनाडा XXI ओलंपियाड || 92 देश || 6,084 एथलीट || 198 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ फिर से शीर्ष पर रहा, पूर्वी जर्मनी दूसरे पर रहा, जबकि अमरीका खिसकर तीसरे नंबर पर चला गया.
  • अफ़्रीकी देशों ने ओलंपिक का बहिष्कार किया. अफ़्रीकी देश न्यूज़ीलैंड को शामिल किए जाने से नाराज़ थे. क्योंकि न्यूज़ीलैंड की रग्बी टीम ने रंगभेद से प्रभावित दक्षिण अफ़्रीका का दौरा किया था.
  • बरमूडा पदक जीतने वाला एक और देश बना.
  • ओलंपिक खेलों की मेज़बानी में कनाडा का ख़र्च था डेढ़ अरब डॉलर, जिसे 2006 में पूरी तरह चुकाया जा सका.
  • रोमानिया की 14 वर्षीय जिम्नास्ट नादिया कोमानेची पहली ऐसी एथलीट बनीं, जिन्होंने 10 में 10 अंक हासिल किए. उन्होंने कई टीम और व्यक्तिगत मुक़ाबलों में ऐसा सात बार किया. उनके कारण रोमानिया ने जिम्नास्टिक में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.

1976 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 49
पूर्वी जर्मनी 40
अमरीका 34
पश्चिम जर्मनी 10
जापान 9
पोलैंड 7
अन्य देश
49
------
कुल 198

मॉस्को, सोवियत संघ XXII ओलंपियाड || 80 देश || 5,179 एथलीट || 203 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ और पूर्वी जर्मनी का दबदबा, जबकि क्यूबा, बुल्गारिया और इटली को आठ-आठ स्वर्ण पदक मिले
  • पहली बार ओलंपिक खेलों का आयोजन एक कम्युनिस्ट देश में हुआ. अमरीका, पश्चिम जर्मनी और जापान ने 62 अन्य देशों के साथ खेलों का बहिष्कार किया.
  • ज़िम्बाब्वे की महिला हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता. जब ये टीम वापस स्वदेश पहुँचीं, तो इन्हें पुरस्कार में एक-एक बैल दिए गए.

1980 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 80
पूर्वी जर्मनी 47
बुल्गारिया 8
क्यूबा 8
इटली 8
हंगरी 7
अन्य देश
46
------
कुल 204

लॉस एंजेलेस, अमरीका XXIII ओलंपियाड || 140 देश || 6,829 एथलीट || 221 मुक़ाबले



  • चीन ने ओलंपिक खेलों में प्रभावशाली वापसी की और चौथा स्थान हासिल किया. अमरीका आराम से जीता. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से रोमानिया दूसरे स्थान पर रहा.
  • बदले की कार्रवाई करते हुए सोवियत संघ और 14 अन्य देशों ने बहिष्कार किया. लीबिया और ईरान भी अनुपस्थित रहे.
  • पहले महिला मैराथन की शुरुआत हुई. पहले इस दौड़ पर पाबंदी थी क्योंकि डॉक्टरों का दावा था कि ऐसी दौड़ से महिलाएँ तेज़ी से उम्रदराज़ हो सकती हैं.
  • लयबद्ध जिम्नास्टिक और सिन्क्रोनाइज्ड तैराकी की भी शुरुआत हुई.
  • ये पहला ऐसा ओलंपिक था, जिसमें प्राइवेट कंपनियों ने पैसा लगाया. ये ओलंपिक काफ़ी सफल रहा. प्रसारण का सौदा भी आकर्षक था और कई प्रायोजक भी मिले.

1984 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 83
रोमानिया 20
पश्चिम जर्मनी 17
चीन 15
इटली 14
कनाडा 10
अन्य देश 67
------
कुल 226

सोल, दक्षिण कोरिया XXIV ओलंपियाड || 160 देश || 8,391 एथलीट || 237 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ और पूर्वी जर्मनी का पदक तालिका में दबदबा
  • उत्तर कोरिया, क्यूबा और इथियोपिया के अलावा वर्ष 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक का व्यापक बहिष्कार नहीं हुआ
  • फ़ीफ़ा से समझौते के बाद फ़ुटबॉल को फिर से ओलंपिक में शामिल किया गया. टेनिस की भी वापसी हुई.
  • पूर्वी जर्मनी की एथलीट क्रिस्टा रोटेनबर्गर पहली और एकमात्र एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ही साल में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक में पदक जीता. उन्होंने ट्रैक साइकिलिंग और आइस स्केटिंग में पदक जीते. 

1988 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 55
पूर्वी जर्मनी 37
अमरीका 36
दक्षिण कोरिया 12
पश्चिम जर्मनी 11
हंगरी 11
अन्य देश
79
-----
कुल 241

बार्सिलोना, स्पेन XXV ओलंपियाड 169 देश 9,356 एथलीट 257 मुक़ाबले



  • पूर्व सोवियत यूनियन देशों की एकीकृत टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीते. अमरीका दूसरे जबकि जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा. ऐसे देशों की संख्या 64 रही जिन्होंने कम से कम एक पदक जीता.
  • सोवियत संघ का बिखराव हुआ और बर्लिन दीवार गिरी, वर्ष 1992 के ओलंपिक का बहिष्कार नहीं हुआ
  • बॉस्केटबाल पेशेवरों को भी स्वीकार किया गया. यूएस ड्रीम टीम का दबदबा रहा जिसने स्वर्ण पदक जीता
  • 1000 मीटर फ़ाइनल के आख़िरी लैप में इथियोपिया की डेरारटू टुलू ने बढ़त बनाई और फिर जीत हासिल की. फ़िनिशिंग लाइन पर उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका की गोरी प्रतिद्वंद्वी एलाना मेयर का इंतज़ार किया और फिर हाथ मिलाया. इसे नए अफ़्रीका के लिए एक उम्मीद के रूप में देखा गया.

1992 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

एकीकृत टीम 45
अमरीका 37
जर्मनी 33
चीन 16
क्यूबा 14
स्पेन 13
अन्य देश 102
------
कुल 260

अटलांटा, जॉर्जिया XXVI ओलंपियाड || 197 देश || 10,318 एथलीट || 271 मुक़ाबले


Atlanta OLympic

  • अमरीका, रूस और जर्मनी पहले तीन पायदान पर रहे. आगे बढ़ने की चीन की कोशिशें जारी रहीं.
  • सेंटेनियल ओलंपिक पार्क में चरमपंथियों ने बम धमाका किया जिसमें दो लोग मारे गए सौ से अधिक घायल हुए
  • मान्यता प्राप्त सभी 197 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के प्रतिनिधियों ने खेलों में अपना प्रतिनिधित्व किया
  • बीच वॉलीबॉल और माउंटेन बाइकिंग को ओलंपिक खेलों में जोड़ा गया
  • ऑस्ट्रेलियाई नाविक हरबर्ट दुनिया के पहले व्यक्ति बने जिन्होंने नौ ओलंपियाड पूरे किए

1996 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 44
रूस 26
जर्मनी 20
चीन 16
फ़्रांस 15
इटली 13
अन्य देश
137
-----
कुल 271

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया XXVII ओलंपियाड || 199 देश || 10,651 एथलीट || 300 मुक़ाबले


Sydney 2000
  • अमरीका और रूस पदक तालिका में शीर्ष पर रहे. चीन तीसरे स्थान पर रहा
  • उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने एक झंडे के तले स्टेडियम में प्रवेश किया
  • ब्रिटिश रोवर स्टीव रेडग्रेव ने लगातार पांचवे ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता
  • गुयाना की तैराक इरिक मौसाम्बानी ने 100 मीटर फ्री-स्टाइल तैराकी में 112.72 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता
  • शक्तिवर्धक दवा इरिथ्रोपोएटिन के इस्तेमाल की जांच के लिए पहली बार परीक्षण किए गए

2000 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 37
रूस 32
चीन 28
ऑस्ट्रेलिया 16
जर्मनी 13
फ़्रांस 13
अन्य देश
160
-----
कुल 299

एथेंस, ग्रीस XXVIII ओलंपियाड || 201 देश || 10,625 एथलीट || 301 मुक़ाबले


Athens Olympic


  • अमरीका एक बार फिर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. लेकिन चीन ने ऑस्ट्रेलिया और रूस को पछाड़ दिया
  • चीन और चिली ने टेनिस में अपने पहले पदक जीते
  • एथेंस में वर्ष 2004 में उसी पेनाथेनिक स्टेडियम में निशानेबाजी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 1896 के ओलंपिक हुए थे

2004 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 36
चीन 32
रूस 28
ऑस्ट्रेलिया 17
जापान 16
जर्मनी 13
अन्य देश
160
------
कुल 302

ओलंपिक पर किसका दबदबा [OLYMPIC GAMES] : An Overview of Previous Games

China Olypic 2008

बीजिंग चीन XXIX ओलंपियाड

  1. 204 देश
  2. 10,942 एथलीट
  3. 302 मुक़ाबले
  • पदक तालिका में चीन सबसे ऊपर रहा. कुल पदक उसे कम मिले लेकिन स्वर्ण पदक के मामले में अमरीका को भी पछाड़ा
  • कुल 37 जगहों पर ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ. इनमें 12 जगहें ऐसी भी थीं जिन्हें खासतौर पर ओलंपिक खेलों के लिए बनाया गया था
  • एक अनुमान के मुताबिक 3.6 अरब दर्शकों ने इन खेलों का लुत्फ उठाया जो ओलंपिक खेलों के इतिहास में एक रिकॉर्ड है
  • अमरीकी माइकल फेलप्स ने किसी एक ओलंपिक में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया. किसी ओलंपिक खिलाड़ी के करियर में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. तैराकी में उन्होंने आठ पदक जीते.
  • एक दुर्घटना में अपना बायां पैर गँवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी तैराक नताली डू टॉइट ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई किया. उनसे पहले वर्ष 1936 में ओलिवर हलासी ने इस श्रेणी में ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई किया 

2008 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

चीन    51
अमरीका    36
रूस    23
ग्रेट ब्रिटेन    19
जर्मनी    16
ऑस्ट्रेलिया     14
अन्य देश    143
--------
कुल    302