Sunday, 24 June 2012

मैक्सिको सिटी, मैक्सिको XIX ओलंपियाड || 112 देश || 5,516 एथलीट || 172 मुक़ाबले



  • वर्ष 1964 की तरह पहले इस ओलंपिक में पहले तीन स्थान पर वही देश रहे. अमरीका का वर्चस्व बना रहा है. वो सोवियत संघ और जापान से ऊपर रहा.
  • ओलंपिक पहली बार सबसे ज़्यादा ऊँचाई समुद्र तल से 2239 मीटर ऊपर हुए. कई मुक़ाबलों पर इसका उल्टा असर पड़ा, लेकिन कम दूरी की दौड़, रिले दौड़ और जंपिंग मुक़ाबलों में रिकॉर्ड भी बने
  • ओलंपिक शुरू होने से सिर्फ़ 10 दिनों पहले सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों छात्रों की हत्या की छाया इस ओलंपिक पर रही.
  • एक अभूतपूर्व राजनीतिक रूप से प्रभावित क़दम उठाते हुए अफ़्रीकी अमरीकी एथलीट टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस ने ब्लैक पावर को सैल्यूट किया और बिना जूता पहने अपना मेडल स्वीकार किया. लेकिन काला दस्ताना पहनकर, वे काले लोगों में ग़रीबी और नस्लवाद के ख़िलाफ़ जागरुकता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे.
  • ओलंपिक में प्रतिबंधित वस्तुओं के इस्तेमाल करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होती है. स्वीडन के एथलीट हैंस ग्रुनर लिलजेनवॉल को ज़रूरत से ज़्यादा अल्कोहल के कारण अयोग्य ठहराया गया.

1968 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 45
सोवियत संघ 29
जापान 11
हंगरी 10
पूर्वी जर्मनी 9
फ़्रांस 7
अन्य देश
63
-----
कुल 174

No comments:

Post a Comment