Sunday, 24 June 2012

मॉन्ट्रियल, कनाडा XXI ओलंपियाड || 92 देश || 6,084 एथलीट || 198 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ फिर से शीर्ष पर रहा, पूर्वी जर्मनी दूसरे पर रहा, जबकि अमरीका खिसकर तीसरे नंबर पर चला गया.
  • अफ़्रीकी देशों ने ओलंपिक का बहिष्कार किया. अफ़्रीकी देश न्यूज़ीलैंड को शामिल किए जाने से नाराज़ थे. क्योंकि न्यूज़ीलैंड की रग्बी टीम ने रंगभेद से प्रभावित दक्षिण अफ़्रीका का दौरा किया था.
  • बरमूडा पदक जीतने वाला एक और देश बना.
  • ओलंपिक खेलों की मेज़बानी में कनाडा का ख़र्च था डेढ़ अरब डॉलर, जिसे 2006 में पूरी तरह चुकाया जा सका.
  • रोमानिया की 14 वर्षीय जिम्नास्ट नादिया कोमानेची पहली ऐसी एथलीट बनीं, जिन्होंने 10 में 10 अंक हासिल किए. उन्होंने कई टीम और व्यक्तिगत मुक़ाबलों में ऐसा सात बार किया. उनके कारण रोमानिया ने जिम्नास्टिक में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता.

1976 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 49
पूर्वी जर्मनी 40
अमरीका 34
पश्चिम जर्मनी 10
जापान 9
पोलैंड 7
अन्य देश
49
------
कुल 198

No comments:

Post a Comment