Sunday, 24 June 2012

बार्सिलोना, स्पेन XXV ओलंपियाड 169 देश 9,356 एथलीट 257 मुक़ाबले



  • पूर्व सोवियत यूनियन देशों की एकीकृत टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीते. अमरीका दूसरे जबकि जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा. ऐसे देशों की संख्या 64 रही जिन्होंने कम से कम एक पदक जीता.
  • सोवियत संघ का बिखराव हुआ और बर्लिन दीवार गिरी, वर्ष 1992 के ओलंपिक का बहिष्कार नहीं हुआ
  • बॉस्केटबाल पेशेवरों को भी स्वीकार किया गया. यूएस ड्रीम टीम का दबदबा रहा जिसने स्वर्ण पदक जीता
  • 1000 मीटर फ़ाइनल के आख़िरी लैप में इथियोपिया की डेरारटू टुलू ने बढ़त बनाई और फिर जीत हासिल की. फ़िनिशिंग लाइन पर उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका की गोरी प्रतिद्वंद्वी एलाना मेयर का इंतज़ार किया और फिर हाथ मिलाया. इसे नए अफ़्रीका के लिए एक उम्मीद के रूप में देखा गया.

1992 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

एकीकृत टीम 45
अमरीका 37
जर्मनी 33
चीन 16
क्यूबा 14
स्पेन 13
अन्य देश 102
------
कुल 260

No comments:

Post a Comment