Sunday 24 June 2012

मॉस्को, सोवियत संघ XXII ओलंपियाड || 80 देश || 5,179 एथलीट || 203 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ और पूर्वी जर्मनी का दबदबा, जबकि क्यूबा, बुल्गारिया और इटली को आठ-आठ स्वर्ण पदक मिले
  • पहली बार ओलंपिक खेलों का आयोजन एक कम्युनिस्ट देश में हुआ. अमरीका, पश्चिम जर्मनी और जापान ने 62 अन्य देशों के साथ खेलों का बहिष्कार किया.
  • ज़िम्बाब्वे की महिला हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता. जब ये टीम वापस स्वदेश पहुँचीं, तो इन्हें पुरस्कार में एक-एक बैल दिए गए.

1980 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 80
पूर्वी जर्मनी 47
बुल्गारिया 8
क्यूबा 8
इटली 8
हंगरी 7
अन्य देश
46
------
कुल 204

No comments:

Post a Comment