Sunday 24 June 2012

लॉस एंजेलेस, अमरीका XXIII ओलंपियाड || 140 देश || 6,829 एथलीट || 221 मुक़ाबले



  • चीन ने ओलंपिक खेलों में प्रभावशाली वापसी की और चौथा स्थान हासिल किया. अमरीका आराम से जीता. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से रोमानिया दूसरे स्थान पर रहा.
  • बदले की कार्रवाई करते हुए सोवियत संघ और 14 अन्य देशों ने बहिष्कार किया. लीबिया और ईरान भी अनुपस्थित रहे.
  • पहले महिला मैराथन की शुरुआत हुई. पहले इस दौड़ पर पाबंदी थी क्योंकि डॉक्टरों का दावा था कि ऐसी दौड़ से महिलाएँ तेज़ी से उम्रदराज़ हो सकती हैं.
  • लयबद्ध जिम्नास्टिक और सिन्क्रोनाइज्ड तैराकी की भी शुरुआत हुई.
  • ये पहला ऐसा ओलंपिक था, जिसमें प्राइवेट कंपनियों ने पैसा लगाया. ये ओलंपिक काफ़ी सफल रहा. प्रसारण का सौदा भी आकर्षक था और कई प्रायोजक भी मिले.

1984 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 83
रोमानिया 20
पश्चिम जर्मनी 17
चीन 15
इटली 14
कनाडा 10
अन्य देश 67
------
कुल 226

No comments:

Post a Comment