Sunday 24 June 2012

सोल, दक्षिण कोरिया XXIV ओलंपियाड || 160 देश || 8,391 एथलीट || 237 मुक़ाबले



  • सोवियत संघ और पूर्वी जर्मनी का पदक तालिका में दबदबा
  • उत्तर कोरिया, क्यूबा और इथियोपिया के अलावा वर्ष 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक का व्यापक बहिष्कार नहीं हुआ
  • फ़ीफ़ा से समझौते के बाद फ़ुटबॉल को फिर से ओलंपिक में शामिल किया गया. टेनिस की भी वापसी हुई.
  • पूर्वी जर्मनी की एथलीट क्रिस्टा रोटेनबर्गर पहली और एकमात्र एथलीट बनीं, जिन्होंने एक ही साल में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक में पदक जीता. उन्होंने ट्रैक साइकिलिंग और आइस स्केटिंग में पदक जीते. 

1988 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

सोवियत संघ 55
पूर्वी जर्मनी 37
अमरीका 36
दक्षिण कोरिया 12
पश्चिम जर्मनी 11
हंगरी 11
अन्य देश
79
-----
कुल 241

No comments:

Post a Comment