Sunday 24 June 2012

अटलांटा, जॉर्जिया XXVI ओलंपियाड || 197 देश || 10,318 एथलीट || 271 मुक़ाबले


Atlanta OLympic

  • अमरीका, रूस और जर्मनी पहले तीन पायदान पर रहे. आगे बढ़ने की चीन की कोशिशें जारी रहीं.
  • सेंटेनियल ओलंपिक पार्क में चरमपंथियों ने बम धमाका किया जिसमें दो लोग मारे गए सौ से अधिक घायल हुए
  • मान्यता प्राप्त सभी 197 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के प्रतिनिधियों ने खेलों में अपना प्रतिनिधित्व किया
  • बीच वॉलीबॉल और माउंटेन बाइकिंग को ओलंपिक खेलों में जोड़ा गया
  • ऑस्ट्रेलियाई नाविक हरबर्ट दुनिया के पहले व्यक्ति बने जिन्होंने नौ ओलंपियाड पूरे किए

1996 ओलंपिक

देशों के हिसाब से स्वर्ण पदक

अमरीका 44
रूस 26
जर्मनी 20
चीन 16
फ़्रांस 15
इटली 13
अन्य देश
137
-----
कुल 271

No comments:

Post a Comment