Tuesday, 10 July 2012

रेयान गिग्स बने इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान


rayan giggs
लंदन। मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब की ओर से खेलने वाले मिडफील्डर रेयान गिग्स लंदन ओलंपिक में इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम की कप्तानी करेगे। लंदन में ओलंपिक 27 जुलाई से शुरू होगा जबकि फुटबाल के मैच दो दिन पूर्व ही शुरू हो जाएंगे। इंग्लिश टीम के प्रबंधक स्टुअर्ट पीयर्स ने तीन अनुभवी खिलाड़ियों में से गिग्स को 18 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया। फुटबाल एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, 'स्टुअर्ट पीयर्स ने यह पुष्टि की कि मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर गिग्स लंदन ओलंपिक के लिए चुनी गई टीम के कप्तान होंगे।' उन्होंने बताया कि 'गिग्स 12 प्रीमियर लीग, पांच एफए कप और दो यूईएफए चैंपियंस लीग प्रतियोगिता के विजेता टीम के हिस्सा रहे है। वह पहली बार बहुस्पर्धी अंतरराष्टीय आयोजन में हिस्सा लेंगे।'

No comments:

Post a Comment