Wednesday, 4 July 2012

सोना जीतने पर 20 लाख रुपये देगा सैमसंग


 लंदन ओलंपिक में भारतीय दल के प्रायोजक सैमसंग ने खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर 20 लाख, रजत पर 15 और कास्य पदक पर 10 लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की। सैमसंग के ओलंपिक रत्न कार्यक्रम में शामिल आठ खिलाड़ी लंदन ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के अलावा गगन नारंग, रोंजन सोढी, मानवजीत सिंह संधू, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, विकास कृष्णन, एल देवेंद्रो सिंह और तीरंदाज दीपिका कुमारी शामिल हैं। नकद पुरस्कारों की घोषणा कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ [दक्षिण पश्चिम एशिया मुख्यालय] बीडी पार्क ने की। उन्होंने कहा कि इससे भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस मौके पर फैमिली सपोर्ट कार्यक्रम की भी घोषणा की, जिसके तहत ये आठ खिलाड़ी अपने एक परिजन को साथ लंदन ले जा सकेंगे।

No comments:

Post a Comment