Wednesday 25 July 2012

लक्ष्मी मित्तल थामेंगे ओलंपिक मशाल


स्टील मैन' के नाम से मशहूर भारतीय उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल उन खास शख्सियतों में शामिल हैं, जिन्हें उद्घाटन समारोह से एक दिन पूर्व ओलंपिक मशाल थामने का मौका दिया जाएगा। गुरुवार को कैमडेन से लेकर वेस्टमिंस्टर तक मशाल दौड़ होगी, जिसमें चुनिंदा लोग शामिल होंगे। मित्तल के 36 वर्षीय पुत्र आदित्य मित्तल को भी इस मशाल दौड़ में शामिल होने का मौका मिला है। 62 वर्षीय मित्तल ने कहा, 'जब मैं किसी ओलंपियन और खुद में समानता खोजने की कोशिश करता हूं तो पाता हूं कि व्यापार की दुनिया में भी सफलता दृढ़ता और कड़ी मेहनत के सिद्धांत पर मिलती है। मशाल दौड़ ओलंपिक खेलों के लिए मनाए जाने वाले उत्सव की अभिव्यक्ति है। मेरे हिसाब से ओलंपिक खेल उस प्रयास का मूर्त रूप है जिसे हर कोई अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए करता है।' ओलंपिक स्टेडियम के पास बने विशालकाय आर्सेलर ऑरबिट का निर्माण मित्तल ने ही करवाया है। ओलंपिक देखने के लिए लंदन पहुंच रहे लोगों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र है। टर्नर पुरस्कार विजेता कलाकार अनिश कपूर ने इसे डिजाइन किया है। आर्सेलर ऑरबिट लंदन में बनी सबसे ऊंची संरचना है। लंदन ओलंपिक के मुख्य प्रायोजकों में से एक मित्तल की कंपनी ने इसके निर्माण में 20 करोड़ पौंड खर्च किए। मित्तल चैंपियन ट्रस्ट भारतीय एथलीटों का समर्थन कर रही है। उसने बीते मंगलवार को भारतीय एथलीटों के लिए एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया था

No comments:

Post a Comment