Wednesday 18 July 2012

ईरान की पहली महिला टेटे खिलाड़ी ओलंपिक में


ओलंपिक में पदक की आस लगाए, नेदा शाहस्वरी ईरान की पहली महिला टेबिल टेनिस खिलाड़ी हैं जो लंदन में होने वाले ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्सुक हैं। कजाकिस्तान की येलिना शागरोवा को हराकर नेदा ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ कर इतिहास रचा है। नेदा बेशक ईरान की पहली महिला खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके बाद भी उनके देश में महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों की कमी नही होगी। ईरान की टेबिल टेनिस टीम में 10 सालों से मौजूद नेदा से पूरे देश ने उम्मीदें लगाई हुई हैं और इस बात का एहसास उन्हें भी हैं। इस्लामिक ड्रैस के बारे में पूछने पर वो बताती है कि उन्हें सर से पांव तक ढक कर खेलते हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है और अब वो इसकी आदी हो चुकी हैं। इस खेल में वह विश्व रैंकिंग में 490वें स्थान पर हैं। ईरान ओलंपिक में 54 खिलाड़ियों की टीम भेज रहा है जिसमें से 8 महिला खिलाड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment