robbie |
गायक रॉबी विलियम्स ने लंदन ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल न होने का निर्णय लिया है। दरअसल जब यह समारोह होगा, तभी रॉबी की पत्नी उनके बच्चे को जन्म देने वाली है। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक रॉबी के प्रवक्ता ने कहा कि उनसे समापन समारोह में शामिल होने के लिए कहा गया था, लेकिन तब उनके बच्चे के जन्म की संभावना है इसलिए वह इसमें हिस्सा नहीं ले सकेंगे। रॉबी की पत्नी आयडा फील्ड अगस्त में अपने बच्चे को जन्म देने वाली है
No comments:
Post a Comment