Wednesday, 25 July 2012

फेडरर, अजारेंका को शीर्ष वरीयता


दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और महिला खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेका को लंदन ओलंपिक में शीर्ष वरीयता दी गई है। टेनिस का ड्रॉ गुरुवार को विंबलडन में निकाला जाएगा और शानदार खिलाड़ियों से सजा टूर्नामेंट शनिवार से शुरू होगा। सिंगल्स वर्ग में 64 प्रतिद्वंद्धी होंगे। इस बार विंबलडन चैंपियन फेडरर अपना पहला सिंगल्स ओलंपिक पदक जीतना चाहेगे। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में स्टनीसलास वावरिंका के साथ मिक्स्ड डबल्स का स्वर्ण पदक हासिल किया था। पिछले ओलंपिक में सिंगल्स का स्वर्ण पदक जीतने वाले स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल घुटने में चोट के कारण नाम वापस ले चुके है। डबल्स स्पद्र्धाओं में 32-32 टीमें होंगी। मिक्स्ड डबल्स की 16 टीमों का ड्रॉ 11 जून की रैकिंग पर आधारित होगा।

No comments:

Post a Comment