Wednesday, 18 July 2012

वॉक ए माइल आयोजन में गूंजेगी भारतीय आवाज


लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में एक गीत के लिए संगीत दे रहे ए आर रहमान के अलावा खेलों से पूर्व होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में भी भारत का जलवा छाया रहेगा। भारतीय संगीतकार अक्षय सरीन ओलंपिक से पूर्व 24 जुलाई को होने वाले समारोह में प्रस्तुति देगें। 'हॉस्पिटल क्लब' में 'वॉक ए माइल' नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्‍‌नी अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, प्रथम अमेरिकी महिला मिशेल ओबामा, ब्रिटिश व्यवसायी रिचर्ड ब्रान्सन और विश्व के अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट शामिल होंगे। अक्षय के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार जैसे यू2, अलानिस मोरिसेत्तो और पीटर गैबरियल भी इस मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे। अक्षय बताते हैं कि वह पिछले दो सालों से यूरोप आते-जाते रहे हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात लंदन के प्रसिद्ध बैंड के मैनेजर से हुई। उन्हें कुछ गाने सुनाए जो उन्हें बहुत पसंद आए। मैनेजर ने अपने बैंड के साथ मिलकर आने वाले एलबम के लिए इन गानों को रिकॉर्ड करने की बात कही। उसके ठीक दो दिन बाद मेरे पास एक मेल द्वारा इस आयोजन का प्रस्ताव आया। खबर के बाद से ही वह खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं। अक्षय कहते हैं कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मैं विश्वमंच पर भारत का मान बढ़ाऊंगा। अक्षय के साथ एक ड्रमर और ब्राजील की एक महिला गायिका तायनाह रेइस भी होगी। क्या है 'वॉक ए माइल आयोजन' यह वैश्रि्वक आयोजन है जिसका समर्थन 2012 लंदन ओलंपिक खेलों द्वारा किया जा रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के 'आवर्स अगेंस्ट हेट' [नफरत के खिलाफ कुछ पल] अभियान के तहत चल रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक स्वास्थ्य और एकता के प्रति जागरूक करना है। इसमें लोगों से 'वॉक ए माइल' [एक मील चलो] का आह्वान किया जाता है। आयोजन के थीम सांग 'मैन टू मैन, वूमन टू वूमन' को संगीतकार डेव स्टीवर्ट ने तैयार किया है।

No comments:

Post a Comment