ramsingh yadav |
मैराथन धावक राम सिंह यादव रविवार को ऐसे तीसरे भारतीय एथलीट बन गए जिन्होंने लंदन ओलंपिक में भाग लेने के लिए एएफआइ [भारतीय एथलेटिक्स महासंघ] का फिटनेस परीक्षण पास किया।
एएफआइ के महासचिव सीके वालसन ने बताया, 'वह ओलंपिक के लिए फिट हैं और हमने उन्हें मंजूरी दे दी है। उन्होंने कोयंबटूर सेंथेटिक ट्रैक पर दस किलोमीटर रेस 32 मिनट दस सेकेंड में पूरी की। हम उनकी फिटनेस से संतुष्ट हैं।' इससे पहले तिहरी कूद के एथलीट मयूखा जानी और रंजीत माहेश्वरी को फिटनेस टेस्ट पास करने पर ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी गई थी। इन तीनों को एएफआइ ने फिटनेस साबित करने के लिए कहा था क्योंकि लंदन खेलों के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था। मयूखा ने टेस्ट में 14.10 मीटर की कूद लगाई थी, जो उनके सर्वश्रेष्ठ 14.11 मीटर से कुछ ही कम था। महेश्वरी 16.45 मीटर की कूद लगाकर फिटनेस टेस्ट में पास हुए थे।
No comments:
Post a Comment