भारत के नाविक स्वर्ण सिंह शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन ओलंपिक की पुरुषों की सिंगल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए है।
सिंह ने रेपेज वन में सात मिनट 00.49 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया और अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे। एटॉन डॉर्नी में रविवार को आयोजित तीसरे लेन से शुरुआत करने वाले सिंह को दक्षिण कोरिया के किम डी से कड़ी टक्कर मिली। किम ने सात मिनट 03.91 सेकेंड समय के साथ लेन दो में दूसरा स्थान हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पेरू के एस्पीलागा अलायजा तीसरे और टयूनिशिया के ए.मेजरी चौथे स्थान पर रहे। कैमरन के इटिया दुम्गे को पांचवां स्थान मिला। ये तीनों नाविक अगले चरण में जगह बनाने में असफल रहे।
No comments:
Post a Comment