Monday, 2 July 2012

मिशन ओलंपिक : अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो..


भारत का कुल 120 सदस्यीय लंदन ओलंपिक में भाग लेने को तैयार है। भारतीय ओलंपिक संघ ने सोमवार को इस दल को आधिकारिक विदाई दी। हालांकि कुछ खिलाड़ी और टीमें अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लंदन में भारतीय दल से जुड़ेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मलहोत्रा ने सोमवार को आधिकारिक विदाई कार्यक्रम के बाद जागरण डॉट कॉम से विशेष चर्चा में भारत के लंदन अभियान के तमाम पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। भारतीय दल में 82 खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी कुल 13 खेलों की 53 स्पद्र्धाओं में भाग लेंगे। इनमें बीजिंग ओलंपिक-2008 के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, कांस्य विजेता मुक्केबाज विजेंद्र सिंह और पहलवान सुशील कुमार भी शामिल हैं। इनके अलावा विश्व की पांचवें नंबर की शटलर साइना नेहवाल से भी पदक की उम्मीद है, जो 2008 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। 2008 में क्वालीफाई करने में नाकाम रही भारतीय हॉकी टीम पर भी सभी की उम्मीदें टिकी हुई हैं, जो इस बार कुछ कर गुजरने का इरादा लिए मैदान में उतरेगी। कुछ सीधे लंदन पहुंचेंगे : प्रो. मलहोत्रा ने कहा कि अभी कुछ खिलाड़ी विदेश में ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो वहां से ही सीधे लंदन पहुंचेंगे और भारतीय दल से जुड़ जाएंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे उद्घाटन समारोह में होने वाली परेड के लिए तैयार रहें और इसकी रिहर्सल के लिए दो दिन पहले दल से जुड़ जाएं। कुश्ती टीम पांच अगस्त को लंदन पहुंचेगी। लंदन ओलंपिक विलेज 16 जुलाई से खुल जाएगा। सभी तैयारी पूरी : प्रो. मलहोत्रा ने बताया कि भारतीय ओलंपिक संघ ने खिलाड़ियों से जुड़ी अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। खिलाड़ियों कीस्पो‌र्ट्स किट, जर्सी इत्यादि सभी खिलाड़ियों को सौंपे जा चुके हैं। सेरेमॉनियल में पहनने के लिए स्पेशल ड्रेस जल्द ही खिलाड़ियों तक पहुंचा दिया जाएगा। पगड़ी की हो रही है वापसी : भारतीय दल जब लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के मार्च पास्ट में भाग लेगा तो ठेठ भारतीय अंदाज में नजर आएगा। इसके लिए आइओए ने भारतीय पगड़ी को अहमियत दी है। खिलाड़ियों के सिर पर भारतीय पगड़ी शोभायमान होगी। प्रो. मलहोत्रा ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक में भारतीय दल पगड़ी लगाए दिखाई देगा। इसके लिए डिजायनर पगड़ी तैयार कराई गई है। मलहोत्रा ने कहा कि यह पहली बार है जब हमने दल प्रमुख के रूप में एक पूर्व खिलाड़ी को चुना है। पूर्व हॉकी ओलंपियन अजीत पाल सिंह भारतीय दल प्रमुख बनाए गए हैं। खिलाड़ियों को 10-10 लाख : प्रो. मलहोत्रा के मुताबिक आइओए ने भारतीय खिलाड़ियों को लंदन जाने के लिए करीब 10-10 लाख रुपये मुहैया कराए हैं। हालांकि 10 लाख बड़े खिलाड़ियों को ही मिले हैं, जबकि आम खिलाड़ी को कम के कम 2.5 लाख तक तो दिए ही गए हैं। इस राशि से वे अपने परिजनों को भी लंदन ले जा सकेंगे और ओलंपिक के दौरान खेल से इतर अन्य खर्च पूरे कर सकेंगे। प्रो. मलहोत्रा ने बताया कि कुल छह करोड़ रुपये का इंतजाम इस मद में किया गया। इसमें से 3.5 करोड़ स्पॉंसर्स से मिला, जबकि शेष का इंतजाम आइओए ने किया। मल्होत्रा ने कहा कि सरकार की ओर से अधिक सहयोग नहीं मिला।

टिकट का टोटा : यदि आपने पहले से टिकट बुक नहीं करा रखा है तो अब लंदन ओलंपिक का दीदार आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। मल्होत्रा के मुताबिक टिकट को लेकर बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि लंदन आयोजन समित ने आइओए को अतिरिक्त 45 टिकट भेजी थीं, जो खिलाड़ियों के परिजनों और विशेष मांग वालों को मुहैया करा दी गईं। लेकिन अब आइओए के पास एक भी टिकट नहीं है, जबकि पांच-छह मुख्यमंत्रियों और अन्य मंत्री-नेताओं के अलावा खेल संघ अधिकारियों की ओर से टिकट को लेकर बहुत दबाव है। हमने खेल मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराया है और लंदन आयोजन समिति को चार बार पत्र लिख चुके हैं, लेकिन टिकट का टोटा जस का तस है। आयोजन समति ने सभी देशों के ओलंपिक संघों को टिकट का एक कोटा दिया था, जबकि सामान्य बिक्री निजी फर्म को सौंपी है। यहां से जो टिकट दिया जा रहा है, वो पैकेज के रूप में 30 फीसद अतिरिक्त चार्ज के साथ दिया गया। सामान्य टिकट 120 पौंड से लेकर 900 पौंड तक का है। यानी 20 हजार रुपये से लेकर सवा लाख रुपये तक। अब उद्घाटन और समापन समारोह के टिकट बिल्कुल नहीं हैं, जबकि एथलेटिक्स, बॉलीवॉल जैसे कुछ इवेंट्स के टिकट लगभग एक से सवा लाख रुपये की रेंज में हैं। मलहोत्रा ने कहा, हालत यह है कि हम केवल उन्हीं भारतीय खेल संघ के केवल एक अधिकारी को टिकट दे पाए हैं, जिसके खिलाड़ी ने क्वालीफाई किया है।
ि1कतने पदकों की उम्मीद :
 मलहोत्रा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की है। सभी से उम्मीद है, लेकिन किसी एक का नाम लेना ठीक नहीं होगा। कलमाड़ी के बाद मलहोत्रा : बतौर आइओए अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने लंबे समय तक और कई ओलंपिक अभियानों का काम देखा, लेकिन कलमाड़ी के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल-2010 में घपलों के आरोप में जेल जाने के बाद मलहोत्रा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। इस पर उन्होंने कहा, मेरे लिए ओलंपिक की तैयारियों को देखना चुनौतीपूर्ण था और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। उम्मीद है सब कुछ अच्छा होगा। कलमाड़ी पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं।
 भारतीय दल :- खेल पुरुष महिला स्पद्र्धा तीरंदाजी 3 3 3 एथलेटिक्स 9 5 10 बैडमिंटन 2 3 4 बॉक्सिंग 7 1 8 फील्ड हॉकी 16 0 1 जुडो 0 1 1 रोइंग 3 0 2 शूटिंग 7 4 9 तैराकी 4 0 5 टेबल टेनिस 1 1 2 टेनिस 3 1 1 भारोत्ताोलन 1 1 2 कुश्ती 4 1 5 इनसे है उम्मीद सवा अरब की :

तीरंदाजी : जयंत तालुकदार, सौम्यजीत, राहुल बनर्जी, लैश्राम बोम्बायला देवी, दीपिका कुमारी, शेकरोवोलु स्वुरो
एथलेटिक्स : 
 बसंत बहादुर राणा , बलजिंदर सिंह , गुरमीत सिंह , इरफान थोडी (20 किमी पैदल), राम सिंह यादव (मैराथन), विकास गौड़ा (चक्का फेंक), ओम प्रकाश करहाना (गोला फेंक), रंजीत माहेश्वरी (त्रिकूद), टिंटू लूका (800 मीटर), सुधा सिंह (3000 मीटर स्टीपलचेज), सीमा अंतिल (चक्का फेंक), कृष्णा पूनिया (चक्का फेंक), मयूखा जॉनी (त्रिकूद), सहाना (ऊंची कूद) बैडमिंटन : 
 पारुपल्ली कश्यप (पुरुष सिंगल्स), साइना नेहवाल (महिला सिंगल्स), ज्वाला गट्टा-अश्विनी पोनप्पा (महिला डबल्स), वी. दीजू-ज्वाला गट्टा (मिक्स्ड डबल्स)
बॉक्सिंग : 
 देवेंद्रो सिंह (49 किलो), शिव थापा (56 किलो), जय भगवान (60 किलो), मनोज कुमार (64 किलो), विकास कृष्ण यादव (69 किलो), विजेंद्र सिंह (75 किलो), सुमित सागवान (81 किलो), एम मैरीकॉम (51 किलो)
हॉकी टीम :
भरत छेत्री, सरदार सिंह, पीआर श्रीजेश, संदीप सिंह, वी.आर. रघुनाथ, इग्नेस टिर्की, मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरबाज सिंह, एस सुनील, दानिश मुजतबा, शिवेंद्र सिंह, तुषार खांडेकर, गुरविंदर सिंह चंडी, धर्मवीर सिंह, एसके उथप्पा, कोच माइकल नोब्स जूडो : गरिमा चौधरी 63 किलो (रेपिचेज) रोइंग : स्वर्ण सिंह विर्क (सिंगल स्कल्स), संदीप कुमार, मनजीत सिंह हल्के (डबल)
शूटिंग : 
अभिनव बिंद्रा (10 मीटर एयर राइफल), जयदीप कर्मकार (50 मीटर राइफल), प्रवण विजय कुमार (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गगन नारंग (10 मीटर एयर राइफल), संजीव राजपूत (50 मीटर राइफल), मानवजीत सिंह संधू (ट्रैप), शगुन चौधरी (ट्रैप), राही सरनोबत (25 मीटर पिस्टल), हिना सिद्धू (25 मीटर पिस्टल), अनुराज सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल), रोंजन सिंह सोढ़ी (डबल ट्रैप)
तैराकी : 
 हारून डिसूजा (200 मीटर फ्रीस्टाइल), वीरधवल खाड़े (100 मीटर फ्रीस्टाइल, 200 मीटर फ्रीस्टाइल), सौरभ सांगवान (1500 मीटर फ्रीस्टाइल), संदीप सेजवाल (100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक)
टेबल टेनिस
 सौम्यजीत घोष (सिंगल्स), अंकिता दास (सिंगल्स) टेनिस : लिएंडर पेस, सानिया मिर्जा, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना (सभी डबल्स) भारोत्ताोलन : रवि कुमार (69 किलो), सोनिया चानू (48 किलोग्राम) 
 कुश्ती :
 अमित कुमार (55 किलो), योगेश्वर दत्ता (60 किलो), सुशील कुमार (66 किलो), नरसिंह पंचम यादव (74 किलो), गीता कुमारी (55 किलो)

No comments:

Post a Comment