Wednesday, 25 July 2012

वीजा न मिलने से बेलारूस नहीं जा सके सुशील


लंदन ओलंपिक से पहले भारतीय कुश्ती दल को झटका लगा है। ओलंपिक में भारतीय टीम के ध्वजवाहक सुशील कुमार सहित कुश्ती दल के पांचों पहलवानों को बेलारूस का मल्टीपल एंट्री वीजा (एकाधिक प्रवेश वीजा) नहीं मिला। इस कारण चार अन्य पहलवान अमित कुमार, योगेश्वर दत्त, नरसिंह यादव और गीता तय समय (19 जुलाई) के चार दिन बाद सोमवार को बेलारूस रवाना हुए, लेकिन सुशील बेलारूस नहीं जा पाए। अब ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में जब सुशील तिरंगा लिए भारतीय दल का नेतृत्व कर रहे होंगे उस वक्त ये चार पहलवान उस परेड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह ने कहा कि बेलारूस ने पहलवानों को सिंगल एंट्री वीजा दिया था। भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा ध्वजवाहक के लिए सुशील का नाम बाद में घोषित हुआ। उससे पहले वीजा की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। बाद में महासंघ ने मल्टीपल एंट्री वीजा के लिए प्रयास किया पर वह नहीं मिला। यदि वह वीजा मिल जाता तो सुशील बेलारूस जाकर कुछ दिन अभ्यास करने के बाद लंदन जा सकते थे और फिर ध्वजवाहक की भूमिका निभाने के बाद बेलारूस लौटकर प्रशिक्षण कर सकते थे। अब वह 26 जुलाई को राज सिंह और मुख्य कोच विनोद के साथ लंदन रवाना होंगे। जहां 27 जुलाई को उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद बाद 28 जुलाई को सुशील बेलारूस जाएंगे।

No comments:

Post a Comment