खिलाड़ियों के जबरदस्त दवाब के आगे झुकते हुए भारतीय ओलंपिक संघ [आइओए] ने आखिरकार फिजियो पैट्रिक कैनी को लंदन जाने की इजाजत दे दी है। आइओए के कार्यकारी अध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने बताया कि पैट्रिक को खेलों के दौरान प्रतिदिन के आधार पर पास दिए जाएंगे।
मल्होत्रा ने कहा, 'हमारे पास पहले से ही तीन फिजियो है और अलग से किसी फिजियो की जरूरत नहीं थी, लेकिन एथलीटों की जबरदस्त मांग को देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि लंदन में पैट्रिक को प्रतिदिन के आधार पर पास दिए जाएंगे।' बीजिंग ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, महिला पहलवान गीता फोगट, निशानेबाज रोंजन सोढ़ी और तीरंदाजी की महिला टीम ने आइओए से पैट्रिक को दल में शामिल करने की मांग की थी। पैट्रिक को दल में शामिल किए जाने पर कुश्ती के मुख्य कोच ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है, 'पैट्रिक सर्वश्रेष्ठ फिजियो में से एक है। उन्होंने अमेरिका में लगे शिविर के दौरान कुश्ती की टीम के साथ काम किया है। पहलवान उनके साथ काफी सहज महसूस करते है।'
No comments:
Post a Comment