Monday 23 July 2012

कोक्स से छीना गया ओलंपिक स्वर्ण पदक


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति [आइओसी] ने अमेरिकी एथलीट क्रिस्टल कोक्स का ओलंपिक स्वर्ण पदक वापस लेने का फैसला लिया है। एथेंस ओलंपिक में चार गुणा 400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीतने वाली कोक्स को डोपिंग का दोषी पाया गया था। साल 2010 में कोक्स ने एनाबोलिक स्ट्रॉयड का सेवन करने की बात स्वीकारी थी, जिसके बाद उन्हें चार साल के निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही 2001 से 2004 तक उनके सभी नतीजे अयोग्य घोषित कर दिए गए थे। हालांकि अभी आइओसी ने अमेरिकी टीम के ऊपर कोई फैसला नहीं सुनाया है। मौजूदा आइएएएफ नियमों के मुताबिक अगर कोई एथलीट डोपिंग में दोषी पाया जाता है तो पूरी टीम को अयोग्य घोषित किया जा सकता है। आइओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एथेंस ओलंपिक के समय आइएएफ के नियम प्रभावी थे या नहीं। अगर अमेरिकी टीम से भी स्वर्ण पदक छीना जाता है, तो ऐसी स्थिति में रजत जीतने वाले रूस को यह पदक दिया जाएगा। वहीं कांस्य जीतने वाले जमैका को रजत पदक मिलेगा। आइओसी के पास हर ओलंपिक के बाद आठ साल के अंदर दुबारा डोपिंग टेस्ट करने का अधिकार होता है। एथेंस ओलंपिक खेल 2004 में 29 अगस्त तक चले थे। बीजिंग ओलंपिक के बाद 2009 में पांच एथलीटों को डोपिंग में पकड़ा गया था और उनमें से एक बहरीन के 1500 मीटर के धावक राशिद राम्जी से डोप में पकड़े जाने के बाद स्वर्ण पदक छीन लिया गया था। इससे पूर्व 12 साल पूर्व हुए सिडनी ओलंपिक में चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में पदक जीतने वाली पुरुषों की अमेरिकी टीम से पदक छीन लिया था।

No comments:

Post a Comment