Monday, 23 July 2012

खेल गाव में लहराया गया तिरंगा


भव्य और रंगारंग समारोह के बीच रविवार को ओलंपिक खेल गाव में भारतीय तिरंगा फहराकर खिलाड़ियों का औपचारिक स्वागत किया गया। 35 एथलीटो और अधिकारियों की मौजूदगी में समारोह की अध्यक्षता खेल गाव के मेयर चा‌र्ल्स एलन ने की। ओलंपिक ध्वज के साथ राष्ट्रगान पर तिरंगा फहराये जाने से पहले भारतीय दल के उप दल प्रमुख पीके मुरलीधरन राजा ने व्याख्यान भी दिया। राजा और चा‌र्ल्स एलन ने एक दूसरे को प्रतीक चिह्न भी भेंट किए। पिछले कुछ वर्षो में पहली बार खेलों के आयोजकों ने इतने प्रभावशाली स्वागत समारोह का आयोजन किया। मेयर एलन ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा, विभिन्न देश व संस्कृति के एथलीट हमारे इस खेल गाव को अपना घर बताएंगे और हमें उम्मीद है कि आप सभी यहा से ढेर सारी अच्छी यादें समेट कर ले जाएंगे। खिलाड़ी और अधिकारी इस गर्मजोशी भरे स्वागत से खुश थे। इस अवसर पर टेनिस स्टार महेश भूपति, रोहन बोपन्ना दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी और उनकी दोनों साथी, कुछ हॉकी खिलाड़ी, मुक्केबाज और अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय कलाकारों ने अपने डास और संगीत से भारतीय एथलीटों का भरपूर मनोरंजन किया।

No comments:

Post a Comment