Tuesday, 10 July 2012

दिग्गजों को चौंका सकती हैं ज्वाला-अश्विनी


भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला जोड़ी विश्व स्तर पर दिग्गजों को चौंकाने की क्षमता रखती है। यह कहना है उनके कोच सैयद मुहम्मद आरिफ का। आरिफ इन दिनों ज्वाला-अश्विनी को कोचिंग दे रहे हैं। पूर्व राष्ट्रीय कोच रहे आसिफ अपनी शिष्याओं की कमजोरी पकड़ चुके हैं और उस पर काम कर रहे हैं। आरिफ ने कहा, 'बाकी सभी तैयारियों के अलावा मानसिक तैयारी भी बेहद जरूरी है। इससे यह तय होता है कि आप किस हद तक विपक्षी खिलाड़ी को टक्कर दे सकते हो। पूरी दुनिया में दशकों से खिलाड़ियों के साथ खेल मनोचिकित्सक काम कर रहे है।' आरिफ मानते है कि मिश्रित युगल में गट्टा का सफर काफी हद तक ड्रॉ पर निर्भर करेगा। गट्टा मिश्रित युगल में वी दीजू के साथ उतरेंगी। पांच दशक से कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि इस बार देश के पांच बैडमिंटन खिलाड़ी ओलंपिक में जा रहे हैं। गंट्टा, अश्विनी और दीजू के अलावा साइना नेहवाल और पी कश्यप ने भी लंदन के लिए क्वालीफाई किया है। आरिफ को यकीन है कि साइना लंदन में पदक जरूर जीतेंगी। आरिफ के मुताबिक, 'साइना इन दिनों जिस स्तर का खेल दिखा रही है, उससे तो साफ है कि वह पदक जरूर जीतेंगी। हां, यह देखना अहम होगा कि मैच के दिन उनका खेल कैसा होता है।'

No comments:

Post a Comment