Saturday 28 July 2012

..ऐसे में भारतीय कैसे जीत पाएंगे ओलंपिक मेडल


भारतीय खिलाड़ियों से लंदन ओलंपिक में इस बार ढेरों पदक की आस है। 30वें खेलों के महाकुंभ में भारत के रिकॉर्ड 81 एथलीट भाग ले रहे हैं और उनसे देशवासी पदक की आस लगाए बैठे हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कई खिलाड़ी मिले खराब ड्रेस को लेकर चिंतित हैं और इस बावत उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ एथलीट लंदन में एकत्र हो रहे हैं और भारतीयों को अपनी चुनौती पेश करनी है। ऐसे में दोयम दर्जे के किट्स को लेकर खिलाड़ी परेशान हैं। एक भारतीय मुक्केबाज का कहना है कि हमें अच्छी ड्रेस नहीं मिली है। कइयों को तो ड्रेस फिट भी नहीं हो रही है। इससे अच्छा तो राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाला ड्रेस होता है। हम लोग खेल के बजाए ड्रेस पर सारा ध्यान लगाने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ हॉकी टीम भी खराब ड्रेस को लेकर नाराज है। स्टार डैग फ्लिकर संदीप सिंह के शा‌र्ट्स की सिलाई खुली हुई थी और उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए उसे पहने रखा। यही हाल तीरंदाजी टीम का भी है। हालांकि ड्रेस बनाने वाली कंपनी ने खराब ड्रेस के आरोपों से इनकार किया है।

No comments:

Post a Comment