ओलंपिक के दौरान लंदन में 'वैश्याओं की बाढ़' आने की रिपोर्ट के बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि वह इस पर करीबी नजर रख रही है। टैबलायड समाचार पत्रों में आई रिपोर्टो में दावा किया गया है कि ओलंपिक के दौरान बड़ी संख्या में वैश्याएं लंदन आ सकती हैं।
अंग्रेजी डेली मेल के अनुसार कुछ सुरक्षा एजेंसिया 'ओलंपिक सुरक्षा' और 'स्वर्ण पदक' सेवाएं मुहैया करा रही हैं तथा पूर्वी लंदन में स्ट्रैटफोर्ड में स्टेडियम के करीब गतिविधिया बढ़ी हैं। स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने कहा कि सभी तरह की तस्करी जिसे ओलंपिक से जोड़ा जा सकता है, से निबटने के लिए तीन साल पहल ही ओलंपिक टीम गठित कर दी गई थी। उन्होंने कहा, 'इस समय तक हमने ओलंपिक से संबंधित किसी भी तरह का अवैध व्यापार नहीं देखा है। हम इस पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं।' लंदन के उन पांच शहरों में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जहां पर ओलंपिक खेल आयोजित किए जाने हैं।
No comments:
Post a Comment