Wednesday 18 July 2012

कलमाड़ी का लंदन दौरा रुकवाने पर अड़े माकन


केंद्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से एक बार फिर लंदन ओलंपिक में न जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि कलमाड़ी लंदन में सरकारी प्रतिनिधिमंडल या फिर भारतीय ओलंपिक संघ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में नहीं जाएंगे। इस्तीफा मांगे जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'कलमाड़ी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे है और उन्हे कांग्रेस से भी निलंबित किया जा चुका है। उन्हे मेरा इस्तीफा मांगने का कोई नैतिक हक नहीं है।' माकन ने लंदन ओलंपिक के प्रायोजक ओएनजीसी के खिलाड़ियों के लिए विदाई समारोह के बाद कहा, 'मेरा अब भी कलमाड़ी से यही कहना है कि जब तक वह आरोपों से बरी नहीं हो जाते हैं उन्हें लंदन ओलिंपिक में नहीं जाना चाहिए। उन पर ये आरोप खेल प्रशासक के रूप में लगे हैं। यह राष्ट्रहित और देश की छवि से जुड़ा मसला है।' गौरतलब है कि कलमाड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्समहासंघ के न्योते पर लंदन जा रहे हैं और अदालत ने भी उन्हें ओलंपिक के दौरान लंदन जाने की अनुमति दे दी है।

No comments:

Post a Comment