Wednesday, 4 July 2012

तीन दिन में ब्लेक ने बोल्ट को फ‍िर दी पटखनी


yohan black
पांच बार के विश्व और तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी जमैका के स्प्रिंटर उसेन बोल्ट को हमवतन योहान ब्लेक ने लंदन ओलंपिक से पहले दोहरा झटका दिया है। ब्लेक ने तीन दिन के अंदर बोल्ट को दो बार पीछे छोड़ा है। जमैका ओलंपिक ट्रायल्स में रविवार रात 200 मीटर रेस में ब्लेक ने बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले, 22 वर्षीय ब्लेक ने शुक्रवार को इस प्रतियोगिता के 100मीटर रेस 9.75 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया था। इस स्पर्धा में बोल्ट दूसरे स्थान पर रहे थे। कैरेबियन मीडिया कॉर्पोरेशन के मुताबिक, नेशनल स्टेडियम में आयोजित 200 मीटर रेस को ब्लेक ने 19.80 सेकेंड में पूरा किया। बोल्ट 100 और 200 मीटर स्पर्धा के विश्व रिकॉर्डधारी है, उन्होंने यह रेस 19.83 सेकेंड में पूरी की। जीत के बाद ब्लेक ने कहा कि कई लोगों ने मुझे प्रोत्साहित किया। योहान ब्लेक, आप कर सकते हो। मैं अपना प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहता हूं।

No comments:

Post a Comment