बीजिंग के कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार और लंबे समय से उनके मित्र योगेश्वर दत्त के पास इस ओलंपिक को यादगार बनाने के लिए पर्याप्त अनुभव है। सुशील कुमार कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं।
कोच यशवीर ने कहा कि 2004 में एथेंस ओर 2008 में बीजिंग ओलंपिक में भाग ले इन दोनों पहलवानों के पास नौ विश्व चैंपियनशिप में खेलने का भी अनुभव है और वे जानते हैं कि उन्हें लंदन में कौन सा दांव चलना है। दोनों ही इस समय शानदार फॉर्म में है और मुझे उम्मीद है कि वे पदक जीतने में सफल होंगे। ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय पहलवानों को अमेरिका में तैयारी कराकर रविवार को भारत लौटे यशवीर ने कहा कि कोलोरेडो स्प्रिंग्स ट्रेनिंग कैंप में पहलवानों का अभ्यास बहुत ही असरदार रहा। सभी पहलवानों अब लंदन में टॉप पर रहने के लिए आत्मविश्वास हासिल कर चुके हैं। खिलाड़ियों को अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ भाग लेने का भी अनुभव मिला जिससे ओलंपिक में मदद मिलेगी। शारीरिक और तकनीकी रूप से भी खिलाड़ियों को मदद मिली। अब खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करने में जुटे हैं।
No comments:
Post a Comment