Showing posts with label shooting. Show all posts
Showing posts with label shooting. Show all posts

Monday, 30 July 2012

अब तक का सफर और खास उपलब्धिया



नई दिल्ली। अभिनव बिंद्रा के ओलंपिक से बाहर हो जाने के बाद 29 वर्षीय गगन नारंग ने देश को कास्य पदक दिलाकर बड़ी खुशी दी है। गगन को 2010 में पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इसी वर्ष उन्हें राजीव गाधी खेल रत्‍‌न से भी नवाजा गया। गगन का जन्म 6 मई 1983 को मद्रास इंडिया में हुआ था। गगन नारंग मूल रूप से पानीपत जिले से हैं।
गगन की अब तक की उपलब्धिया
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 10 मीटर एयर राइफल, व्यक्तिगत
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 10 मीटर एयर राइफल, पेयर
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, व्यक्तिगत
गोल्ड : 2006 मेलबर्न, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, पेयर
-कॉम्नवेल्थ गेम्स, दिल्ली
गोल्ड 2010 दिल्ली, 10 मीटर एयर राइफल, व्यक्तिगत गोल्ड : 2010 दिल्ली, 10 मीटर एयर राइफल, पेयर गोल्ड : 2010 दिल्ली, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, व्यक्तिगत गोल्ड: 2010 दिल्ली, 50 मीटर राइफल, 3 पोजिशन, पेयर
गोल्ड : 2003 में एशियन गेम्स.
सिल्वर मेडल : 2008 आईएसएसएफ व‌र्ल्ड कप फाइनल।

Sunday, 29 July 2012

महिला तीरंदाजी टीम भी हुई बाहर


Add caption
भारत की पुरुष तीरंदाजी टीम के बाहर होने के बाद अब महिला तीरंदाजी टीम भी खिताब की दौड़ में नहीं रही। महिला टीम रविवार को लॉ‌र्ड्स क्रिकेट मैदान पर हुई तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के हाथों हार गई। इसी के साथ ओलंपिक में उसका सफर समाप्त हो गया। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त दीपिका कुमारी, बोम्बाल्या देवी और सी. सुरो की टीम डेनमार्क के हाथों 210-211 के अंतर से हारीं। तीसरे राउंड में सुरो ने व्यक्तिगत तौर पर खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ छह अंक हासिल किए थे जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ। दीपिका और बोम्बाल्या ने व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सुरो के औसत प्रदर्शन के कारण उन्हे भी निराशा हाथ लगी। अब भारतीय तीरंदाज व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हाथ आजमाएंगी जहां दीपिका से पदक की उम्मीद की जा सकती है। पुरुष टीम पहले ही खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी है।