Showing posts with label bombalya.teerandaji. Show all posts
Showing posts with label bombalya.teerandaji. Show all posts

Monday, 30 July 2012

प्री-क्वार्टर फाइनल में बोम्बाल्या


लंदन। भारत की तीरंदाज एल.बोम्बाल्या देवी लंदन ओलंपिक की महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बोम्बाल्या ने सोमवार को लॉ‌र्ड्स क्रिकेट मैदान पर ग्रीस की पसारा को 6-4 से हराया। बोम्बाल्या ने पांच सेट में कुल 129 अंक हासिल किए जबकि पसारा को 125 अंक मिले।
पहले सेट में बोम्बाल्या ने 25, दूसरे में 28, तीसरे में 28, चौथे में 23 और पांचवें में 25 अंक प्राप्त किए जबकि पसारा ने पांच सेटों में क्रमश: 27, 24, 26, 23 और 25 अंक जुटाए। बोम्बाल्या ने रैकिंग राउंड में कुल 651 अंक हासिल करते हुए 22वां स्थान प्राप्त किया जबकि पसारा 636 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रही थीं।