ओलंपिक पर किसका दबदबा [OLYMPIC GAMES] : An Overview of Previous Games
China Olypic 2008
बीजिंग चीन XXIX ओलंपियाड
204 देश
10,942 एथलीट
302 मुक़ाबले
पदक तालिका में चीन सबसे ऊपर रहा. कुल पदक उसे कम मिले लेकिन स्वर्ण पदक के मामले में अमरीका को भी पछाड़ा
कुल 37 जगहों पर ओलंपिक खेलों का आयोजन हुआ. इनमें 12 जगहें ऐसी भी थीं जिन्हें खासतौर पर ओलंपिक खेलों के लिए बनाया गया था
एक अनुमान के मुताबिक 3.6 अरब दर्शकों ने इन खेलों का लुत्फ उठाया जो ओलंपिक खेलों के इतिहास में एक रिकॉर्ड है
अमरीकी माइकल फेलप्स ने किसी एक ओलंपिक में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया. किसी ओलंपिक खिलाड़ी के करियर में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. तैराकी में उन्होंने आठ पदक जीते.
एक दुर्घटना में अपना बायां पैर गँवाने वाली दक्षिण अफ्रीकी तैराक नताली डू टॉइट ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई किया. उनसे पहले वर्ष 1936 में ओलिवर हलासी ने इस श्रेणी में ओलंपिक खेलों में क्वालिफाई किया
No comments:
Post a Comment